भदोही। प्रेक्षक-रोल एवं आयुक्त विंध्याचल मंडल डॉ.मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर गतिमान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कमिश्नर ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर 2 बीएलओ एवं बीईओ ज्ञानपुर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए। साथ ही सहकारी समितियां पर डीएपी उर्वरकों की उपलब्धता एवं धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान मंडलायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि 28 नवंबर के पहले तक जनपद के सभी 1256 बूथों के लिए बूथ लेवल एजेंट नामित कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। विधानसभा निर्वाचन नामवालियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई जाति, धर्म, वंश आधारित विषयक शिकायत फीडबैक हो तो बूथ लेवल एजेंट से लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। जिसे तत्काल निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी बीएलओ को सख्त निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में बीएलओ से निर्वाचन कार्यों की फोटो मंगाकर लेखपाल व ग्राम प्रधान से अपडेट सूचनाओं की जानकारी लेते रहें। मंडलायुक्त ने बीएसए को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी शिक्षकों, शिक्षामित्र के कार्यों को चेक करें कि वे किस-किस गांव में जाकर निर्वाचन कार्यों को संपादित कर रहे हैं। उन्होंने बैठक पश्चात अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर गतिमान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। काली मोहाल गोपीगंज में स्थित विभिन्न बूथों का 393, 394, 395, 396 व 397 निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी ली। निर्वाचन कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर भाग संख्या 395 बीएलओ सचिन कुमार, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय चक हारहेटगिर ,भाग संख्या 394 बीएलओ प्रियंका मोदनवाल सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय काली देवी मोहाल गोपीगंज के विरुद्ध चार्ज शीट दाखिल कर विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। साथ ही बीईओ ज्ञानपुर मनोज कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठान क्रय विक्रय समित गोपीगंज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने किसानों को अवगत कराया कि जनपद के सभी सहकारी समितियां पर डीएपी उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम अरुण कुमार गिरी, भान सिंह, बरखा सिंह, तहसीलदार अजय सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।