November 21, 2024
4

भदोही। छठ पूजा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए डीएम विशाल सिंह ने प्रमुख चार स्थलों पर चार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई हैं। 21 स्थलों पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने साफ-सफाई कराएं जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बीडीओ कार्यालय ज्ञानपुर के एडीओआई एसपी श्रीकान्त उपाध्याय को ज्ञान सरोवर हरिहर नाथ मंदिर का मजिस्ट्रेट, बीडीओ ज्ञानपुर मनोज सिंह को सेमराध नाथ घाट व बृजेश नारायण त्रिपाठी बीडीओ
औराई को रामपुर गंगा घाट व दिलीप पासी बीडीओ डीघ को सीतामढी गंगा घाट का मजिस्ट्रेट बनाया गया हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि यह ड्यूटी तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी। समस्त मजिस्ट्रेट आज से त्योहार की समाप्ति तक अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र पर तैनात भ्रमणशील रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। वहीं सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व सभी बीडीओ को जनपद के 21 स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दृष्टिगत ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, चकवा महावीर मंदिर, गोपीगंज के रामपुर गंगा नदी, बड़े शिव मंदिर गोपीगंज, जंगीगंज तालाब, कोइरौना क्षेत्र के सेमराध गंगा घाट, सीतामढ़ी घाट, ऊंज के नवधन तालाब, भदोही के रामलीला मैदान रजपुरा तालाब, रजपुरा फेज वन पानी की टंकी के पास, छितनी तालाब, सुरियावां के बावन बीघा तालाब, निमकौड़िया तालाब, सुरियावां कस्बा, दुर्गागंज तालाब, कुढ़वा में देवरानी जेठानी तालाब, आनंदडीह, शिव मंदिर तालाब, औराई के नरथुआ पोखरा, चौरी क्षेत्र के दरूहना तालाब, जगन्नाथपुर तालाब, शरबतखानी तालाब, अठगोड़वा तालाबों पर व्रती महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत रहकर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता हैं। जिसके दृष्टिगत साफ-सफाई व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *