November 22, 2024
5

भदोही/खमरियां। आगामी 8 नवम्बर को खमरियां नगर का ऐतिहासिक शिशु बाल भरत मिलाप होने जा रही जिसे देखते हुए सोमवार को खमरिया पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष
संजय जायसवाल ने समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि भरत मिलाप के मार्गो पर जो भी बिजली के तार व पोल खराब है उसे रहते समय ठीक कराएं ताकि कोई परेशानी न हो सके। परितोष बरनवाल ने कहा कि जो भी नगर के अन्दर रोड नाली खराब है। खमरिया नगर पंचायत उसको दुरुस्त करा लें ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा भदोही जिले की ऐतिहासिक मेला खमरिया में लगता है आस पास के जिले में ऐसा मेला नहीं लगता हैं। जैसा खमरिया शिशु बाल भरत मिलाप किया जाता है। इस मौके पर सीईओ औराई अजय कुमार चौहान ने बिजली विभाग के जेई को और खमरिया नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को कहा कि आप लोग क्षेत्र में जाकर जायजा लें जहां दिक्कत हो उसे रहते समय ठीक करा लें ताकि भरत मिलाप पर्व में कोई दिक्कत न हो सके। थाना अध्यक्ष ने मेला के कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। मेला बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न होगा। सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं होगी। इस अवसर पर खमरिया चौकी प्रभारी भारत भूषण सिंह, शिशु बाल भारत मिलाप अध्यक्ष संजय जायसवाल, परितोष बरनवाल, विनोद मौर्या, विनय शुक्ला, शिवांग जायसवाल, चंदू दुबे, मदन जायसवाल, गयाजी बरनवाल, विपुल बरनवाल, शिवम् मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *