November 5, 2024
4

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक ललितपर मो मुश्ताक के निर्देशन में , अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 04.11.2024 को यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी द्वारा रेलवे स्टेशन ललितपुर पर वाहन चालकों/परिचालकों एवं आम जनमानस को गोल्डन ऑवर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उचित समय पर इलाज मिलने की समय सीमा को गोल्डन ऑवर कहते हैं। यह समय दुर्घटना के बाद का पहला घंटा होता है । इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को तुरंत और ज़रूरी इलाज मिलता है, तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस कोई पूछ-ताछ नही करेगी और साथ ही अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड समैरिटन और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त के अतरिक्त पूरे शहर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया और बार – बार नियमों की अनदेखी करने वाले 173 वाहनों का चालान करते हुए 04 वाहनों को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *