November 22, 2024
1

भदोही। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गंगा नदी को भारत की “राष्ट्रीय नदी” घोषित किये जाने के उपलक्ष्य में “गंगा उत्सव” का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 4 नवंबर को मनाया जाता है। इसी क्रम में गंगा उत्सव के आठवें संस्करण पर जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश के क्रम में सेमराध नाथ घाट पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी एवं प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य के नेतृत्व में जिला गंगा समिति के बैनर तले गंगा आरती, दीप उत्सव ,दीपदान एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय नदी गंगा के धार्मिक एवं सांस्कृतिक सहित ऐतिहासिक पहलुओं व गंगा किनारे स्थित शहरों की विकास यात्रा से संबंधित विभिन्न आयामों पर बल दिया गया। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए लोगों की प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए हस्ताक्षर अभियान एवं गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इंटर व डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं द्वारा गंगा चेतना पर रैली निकाल कर लोगों को राष्ट्रीय नदी गंगा के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। गंगा उत्सव के अंतर्गत आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि गंगा कथा या गंगा गाथा, गंगा अवतरण, गंगा नदी के पौराणिक एवं ऐतिहासिक पहलुओं पर मंचन किया जाएगा, साथ ही स्कूल गतिविधियों के अंतर्गत नदी भजनो एवं गंगा गीत पर बल दिया जाएगा। खेल गतिविधियों के अंतर्गत साइकिलथान ,मैराथन, नौका दौड़ आदि आयोजित किए जाएंगे ।बेसिक, इंटर, डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं द्वारा जल संरक्षण, नदी पुनर्जीवन और पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से संबंधित विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गंगा घाटों पर स्थानीय वस्तुओं, पारंपरिक सामग्रियों व स्थानीय व्यंजनों के स्टाइल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा राजाराम, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व जनपदवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *