November 5, 2024
25

अयोध्या/तहसील क्षेत्र के तारडीह ग्राम पंचायत में तमसा नदी के तट पर स्थित रामायण कालीन धार्मिक स्थल कमरिहा बाबा पर एम द्वितीय को आयोजित होने वाला पारंपरिक मेला और दंगल का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। दंगल में क्षेत्र के अलावा दूर दराज के करीब तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्ती में अपना जौहर दिखाते हुए दाव पेच आजमाया। क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। तथा कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा ले पहलवानों से परिचय प्राप्त करके उनका उत्साह वर्धन किया। गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद द्वारा भी पहलवानों का को हाथ मिलवाकर उत्साहवर्धन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन कुश्ती बराबर पर छूटी। दंगल का आखरी और फाइनल मुकाबला शाम को भगवान दीन अयोध्या एवं कनक राम बाराबंकी के मध्य हुआ जो बराबरी पर रहा। दंगल के रेफरी हीरालाल यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजक समिति के अध्यक्ष राम शंकर यादव, बालक राम, अनंतराम, गोली यादव, राघव राम यादव, लाल जी यादव द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित और उत्साह आवर्धन किया गया। मेला एवं दंगल के अध्यक्ष राम शंकर यादव ने बताया कि दंगल बहुत ही शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण रुप से संपन्न हुआ है। आयोजन समिति में शामिल गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि सैकड़ो वर्षों से पौराणिक स्थल कमरिहा बाबा तारडीह के मैदान में एम द्वितीय को कुश्ती व दंगल का आयोजन होने के साथ मेला लगता है। दंगल में दूर दराज क्षेत्रों के पहलवान भी शिरकत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *