November 21, 2024
चित्र संख्या 001

रिसिया/बहराइच l विकास खण्ड क्षेत्र रिसिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर बरई में राशन की दुकान पर जमकर धांधली हो रही है, ग्राम पंचायत के कार्ड धारकों का आरोप है की कोटेदार मंशाराम द्वारा राशन चोरी किया जा रहा है। विरोध करने पर कोटेदार द्वारा अभद्र व्यहार किया जाता है। कहते हैं लेना हो लो नहीं तो जाओ। ग्रामीणों की सूचना पर जब दैनिक भास्कर की टीम ककरा गाँव पहुंची तो पूरा गाँव उमड़ पड़ा, और कोटेदार के कारनामे उजागर करने लगा। कार्डधारकों का कहना है की अन्त्योदय वालों को 30 और 32 किलो राशन, वहीं बीपीएल वालों को 4 किलो प्रति यूनिट राशन मिल रहा है। जो की पूर्ण रूप से मानक के विपरीत है। ग्रामीणों का कहना है की एक तरफ अंगूठा और एक तरफ पांच-पांच किलो की गठरी रख कर अंगूठा लगवा लिया जाता है। उसके बाद मन मर्ज़ी राशन दिया जाता है। जब इसकी शिकायत की जाती है तब अधिकारी आते हैं, कोटेदार के घर पर चाय नास्ता कर के, पैसा लेकर चले जाते हैं। ना ही कार्यवाही होती है और ना ही निष्पक्ष जाँच। ग्रामीणों ने कहा की अगर कार्यवाही नहीं हुई, और कोटा सस्पेंड नहीं हुआ, तो हम सभी कार्डधारक DM कार्यलय पर धरना देंगे, और तब तक नहीं हटेंगे जब तक कोटा सस्पेंड ना होजाए। वैसे रिसिया क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव की देख रेख मे राशन डीलरों को राशन की पूर्ति करवाया जा रहा है। अब देखना होगा की इस प्रकरण का निष्पक्षता से जाँच हो पाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *