ललितपुर। जैन धर्म के अन्तिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का मोक्षकल्याणक जैन मंदिरों में प्रातःकाल श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रभु अभिषेक शान्तिधारा एवं भगवान महावीर पूजन निर्वाण लाडू समर्पित किया और सायंकाल घरों में पूजन अर्चन एवं दीपोत्सव हुआ। नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ पर मुनि अविचल सागर महाराज के सानिध्य मे पुर्ण्यजक परिवारों ने शान्तिधारा की और निर्वाण लाडू चढाया। इसके अतिरिक्त नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामदिर, नयामंदिर, बडा मंदिर, आदिनाथ मंदिर गांधीनगर, पार्श्वनाथ समोवशरण मंदिर, वाहुवलि नगर जैन मंदिर, चन्द्रप्रभु मंदिर डोढाघाट, शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गांधीनगर, पार्श्वनाथ जैन मंदिर इलाइट, मुनिसुव्रतनाथ मंदिर गौशाला के अतिरिक्त देवोदय तीर्थ देवगढ, सतोदय तीर्थ सेरोन, शान्तोदय तीर्थ जहाजपुर, ज्ञानोदय तीर्थ अतिशय तीर्थ बालावेहट में पहुंचकर श्रद्धालुजनों ने पूजन अर्चन के साथ निर्वाण लाडू चढायां एवं प्रभु की भक्तिपूर्वक आरती की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष डा अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, शीलचंद अनौरा, सनत
खजुरिया, सीए संजीव जैन, सतीश जैन वंटी वजाज, मनोज जैन बबीना, अजय जैन गंगचारी, मोदी पंकज जैन, अशोक
दैलवारा, अजित जैन बदयाना, सीए सौरभ जैन अक्षय अलया, आनंद जैन भावनगर, अजित जैन गदयाना, राजेन्द्र जैन
सर्राफ, ब्रहमचारी मनोज भैया राजेन्द्र जैन थनवारा, नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, वीर चंद सर्राफ, अनूप जैन कैर, कपूरचंद
लागौन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।