November 21, 2024
Oplus_0

Oplus_0

भदोही। दीपावली पर्व पर समूचा नगर दूधिया रौशनी से जगमगा उठा जैसे तारे जमीं पर आ गए हो। भदोही नगर में लगे हर विधुत पोल पर नगर पालिका भदोही द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है जिससे पूरा शहर जगमग-जगमग कर रहा है हर आने-जाने वाले देख के यह गर्व कर रहे है कि हमने एक ऐसा चेयरमैन चुना है जो भदोही नगर को प्रकाशमय कर दिया है यही नही नगर की सड़कों की दशा में भी बहोत सुधार हो गया है। गली मोहल्लों की सड़कें इंटर लॉकिंग से सुसज्जित कराया जा रहा है। दीपावली पर्व पर नगर में दूरदराज से खरीदारी करने वालो ने भदोही को जब सूरज ढलते देखा तो पूरा शहर दूधिया रौशनी से जगमगा रहा था। हर आने वाला व्यक्ति यही कह रहा था कि भदोही अब बड़े शहरों में शुमार हो गया है। रौशनी की चकाचौंध से पूरा नगर गुलजार रहता है। चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा नगर में विकास कार्य की लिखी जा रही है नई इबारत। एक तरफ जहां सड़को का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है तो वहीं पेयजल व्यवस्था को लेकर हर वार्डो में समरसेबल व पाइप लाइन का विस्तार कर पेयजल समस्या को समाप्त करने की मुहिम जारी है। वहीं नगर को दूधिया रौशनी से नगर के चौराहों को सुसज्जित किया गया है। चेयरमैन नरगिस अतहर ने सभी चौराहों के विधुत पोल पर तिरंगा लाइट लगवा कर दुर्घटना होने से मुक्ति दिलाया है। नगर के जनता की माने तो अब भदोही बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित होता हुआ नजर आ रहा है। कहा गया शबनमी रात में जहां सड़कें दिखाई नही पड़ती है वहीं विधुत पोल पर लगे तिरंगा रौशनी आवागमन में बहोत बड़ी सहायक सिद्ध हो रही है। कहा गया नगर के ओवर ब्रिज पे लगे तिरंगा लाइट रात के समय मे ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे हम मुम्बई जैसे न रुकने वाले शहर में है। ऐसे में वाहन चलाने वालों को काफी सहूलियत मिल रही है। नगर के सभी चौराहों व ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट व तिरंगा लाइट भदोही की शान बढ़ा दी है जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर की चहुंओर हो रही है प्रशंसा। यह कहना गलत न होगा कि भदोही शहर अब बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *