भदोही। राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विगत 2579 दिनों से अनवरत पौधरोपण कर धरती को हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में लगे हुए हैं। शनिवार को हॉस्टल परिसर के खेल मैदान में पौधारोपण किया गया।
इस दौरान उन्होंने नौनिहाल बैडमिंटन के खिलाड़ी एवं ज्ञानपुर नगर पंचायत के सभासद आजाद शुक्ला के साथ लाल कनेर के पौधे का पौधारोपण किया। पौधारोपण करने के पश्चात आजाद शुक्ला ने कहा कि आजकल लोग वृक्षारोपण कर अपने दायित्वों से इतिश्री कर लेते हैं। किंतु वह भूल जाते हैं कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण हमसब की नैतिक जिम्मेदारी है। हम सबको अशोक कुमार गुप्ता से सीखने की जरूरत है कि किस तरीके से उनके द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित और सुरक्षित किया जा सकता है।
इस मौके पर आलोक कुमार गुप्ता एवं अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहें।