November 23, 2024
1

गाजीपुर – नवम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार नवम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक-29 अक्टूबर 2024 को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल, एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा आयुर्वेद जागरूकता का शुभारम्भ प्रातः 09.30 बजे रायफल क्लब गाजीपुर से राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर के लिए कराया गया, जिसमें प्रधानाचार्य, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज गाजीपुर डा० राजेन्द्र राजपूत, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजीपुर डा० जयन्त कुमार, जिला होम्योपैेथ अधिकारी, गाजीपुर डा० अजय प्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर, एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (आयुष विभाग) अखिलेश गुप्ता इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य कार्यक्रम राजकीय सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर के सभागार में सम्पन्न कराया गया जिसकी थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद की उपयोगिता के विषय पर विद्यार्थियों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन, पोस्टर, प्रश्ननोत्तरी, निबन्ध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया गया. दिनांक – 29.10.2024 को, जनपद के साथ ही आयुष विधा (आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथ) गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त आयुष चिकित्सालयों पर शासन द्वारा निर्दिष्ट कार्यक्रमों के साथ-साथ नवम् आयुर्वेद दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *