October 30, 2024
चित्र संख्या 002

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज जनपद में शुभारम्भ हुआ। तहसील सदर बहराइच के सभागार में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पुनरीक्षण अभियान का श्री गणेश किया। इससे पूर्व नवनियुक्त महिला लेखपालों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद 18 वर्ष आयु वर्ग के नवयुवक एवं नवयुवतियों के बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा फार्म-6 भी भरवाये गये।
पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी की जानकारी देते हुए एडीएम ने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 09, 10, 23 व 24 नवम्बर 2024 विशेष अभियान तिथियां होंगी। एडीएम ने बताया कि निर्धारित समयावधि में प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 दिसम्बर 2024 निर्धारित है। जबकि निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा। एडीएम ने बताया कि विशेष अभियान तिथियों में बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्त्तियां प्राप्त करेंगे।
एडीएम श्री रंजन ने बीएलओ व सुपरवाइजरो को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक संख्या में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का फॉर्म 6 भर कर बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन करें तथा मतदाता सूची में दर्ज अनर्ह मतदाताओं यथा मृतक/डबल/शिफ्टेड हेतु फॉर्म-7 साथ भराकर मतदाता सूची से विलोपन एवं मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण दर्ज मतदाताओं से फॉर्म-8 भरवाकर सशोधन भी कराएं। एडीएम ने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु त्रृटि मतदाता सूची महत्वपूर्ण अभिलेख है।
एडीएम श्री रंजन ने जिले के अर्ह मतदाताओं से अपील की है कि नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप-6, मृतक, शिफ्टेड तथा रिपीटेड होने पर निर्वाचक नामावली से नाम काटने के लिए प्रारूप-7 तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संशोधन करने के लिए प्रारूप-8 भर कर आवश्यक अभिलेख के साथ सम्बन्धित बूथ लेबल अधिकारी, सुपरवाइजर के पास अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है।
इस अवसर उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश कुमार मौर्य, सहायक जिला निर्वचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद व अक्षय कुमार पाण्डेय, आर.के. निर्वाचन प्रमोद कुमार पाठक, वीआरसी अमर सिंह व प्रवीण कुमार तथा जिला निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ तथा बड़ी संख्या युवा अर्ह मतदाता व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *