फिरोजाबाद/थाना लाइन पार के मोहल्ला मेहताब नगर में शुक्रवार की आधी रात्रि बाद टाल पर सोए जिस वृद्ध की हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने और हत्या रोपियों को गिरफ्तार न करने से आक्रोशित मृतक के परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने शव रखकर हंगामा कांटा सूचना मिलते ही मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा महापौर प्रतिनिधि सुरेंद्र राठौर एसपी सिटी सीओ सिटी के अलावा कई स्थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया उक्त सभी लोगों ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया तत्पश्चात शव का अंतिम संस्कार किया गया
मोहल्ला मेहताब नगर में शुक्रवार की आधी रात्रि बाद टाल पर सो रहे 70 वर्षीय मायाराम राठौर पुत्र स्वर्गीय जनक सिंह राठौर की हत्या कर दी गई थी इस मामले में मृतक के पुत्र राजकुमार राठौर ने सात नामजद करते हुए पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था रिपोर्ट में राजकुमार राठौर ने आरोप लगाया था जिन लोगों ने मेरे पिता की हत्या की है उन लोगों से पूर्व में भी कई बार झगड़ा हो चुका है जिसकी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हो गए और मेरे पिता की हत्या कर दी गई उक्त प्रकरण को लेकर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले गए और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर अनेको प्रश्न चिन्ह लगाते हुए शव को रखकर क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से जमकर हंगामा कांटा और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की गुस्साए लोग दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने के साथ हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे
इधर हंगामा की सूचना मिलते ही नगर विधायक और महापौर प्रतिनिधि के अलावा एसपी सिटी सीओ के अलावा कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया उक्त सभी लोगों ने मृतक के गुस्साए परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को समझा मामला शांत करने का प्रयास किया परंतु गुस्साए लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे बाद में विधायक और एसपी सिटी ने पुलिस के खिलाफ कार्यवाही और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए यमुना घाट ले गए जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया