October 25, 2024
7

भदोही। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिलास्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का गुरुवार को आदर्श कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। शुभारंभ सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मां
सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान विकासखंड स्तर के पांच-पांच टॉपर बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों से आए 5-5 बच्चों के समूहों से 10-10 प्रश्न पूछे गए। जिसमें औराई एवं अभोली का समूह 9-9 अंक प्राप्त कर टॉप पर रहे। स्कोर टाई होने पर औराई एवं अभोली के समूह से 5-5 प्रश्न पूछे गए। जिसमें चार सही उत्तर देकर औराई का समूह विजेता बना। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के बच्चों को मॉडल बनाने के लिए तीन-तीन हजार रुपए सामग्री हेतु दिए गए थे।
बच्चों को उसके लिए 3 घंटे दिए गए। निर्णायक सदस्य प्रवक्ता विज्ञान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गुनराज सिंह, प्रवक्ता विज्ञान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज मोनी मिश्रा, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रारंभ से लेकर मॉडल बन जाने तक की प्रक्रिया को पांच मानकों पर क्रमशः मौलिकता, सृजनात्मकता ,व्याख्या, सिद्धांत व वर्किंग पर रखा। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए। सीडीओ ने मॉडलों का निरीक्षण कर बच्चों के कार्य को मुक्त कंठ से सराहा औसत अंकों के आधार पर केजीबीवी डीघ की वैष्णवी वर्मा का मॉडल प्रथम, कंपोजिट विद्यालय त्रिभुवनपुर के शिवा वर्मा द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय बड़वापुर के अरविंद कुमार तृतीय, कंपोजिट विद्यालय डभका की रागिनी सिंह चतुर्थ, उच्च प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर की साधना यादव पंचम स्थान पर रही। मॉडल प्रतियोगिता के पांचों विजेताओं को एक-एक टैबलेट, एक-एक बैग, स्टेशनरी किट, संपूर्ण गणितीय यंत्रों सहित ज्यामिति बॉक्स व सामान्य ज्ञान की संपूर्ण पुस्तक वितरित किया गया। वहीं क्विज प्रतियोगिता के विजेता भी पुरस्कृत किए गए।
इस मौके पर समस्त बीईओ प्रदीप मिश्र, मनोज सिंह, यशवंत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, वेद प्रकाश यादव, रमाकांत सिंह सिंगरौल, रितेश दीक्षित, नवीन मिश्र, कुलदीप चौरसिया, मोहित मौर्य, रश्मि मिश्रा, रामलाल यादव, अनुराग कुमार, संदीप पाल, विनय शंकर पांडेय, मानिक चंद्र यादव, सौरभ सिंह व अरविंद मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। संचालन एसआरजी धीरज सिंह व रत्नेश कुमार पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *