October 24, 2024
1

गाजीपुर। थाना गहमर, थाना जमानियाँ व थाना नगसर हाल्ट की संयुक्त टीम द्वारा लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक सरकारी पिस्टल 9एम एम व लूट का एक लाख 55 हजार रुपए बरामद किया गया।
बताते चलें कि गत 21 अक्टूबर को थाना नगसर हाल्ट पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लूटेरे अभियुक्त की सुरागरसी में लगी पुलिस टीम के समक्ष समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ, अरमान पुत्र सिद्दीकी कुरैशी उसे निवासी कसाई मोहल्ला जमानियाँ तथा शिवम् कुमार पुत्र राजेश गौड़ गोड़सी मोहल्ला कस्बा जमानिया थाना जमानियाँ के नाम प्रकाश में लाये गये। लूटेरों की खोज में लगी संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रात में पीली ट्विस्टर गाड़ी व रुपयों से भरे बैग के साथ अभियुक्त समीर पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियां थाना जमानियाँ को गिरफ्तार कर लिया। लूट के संबंध में विवेचक थाना नगसर हाल्ट द्वारा कड़ाई से अभियुक्त समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ द्वारा वादी से लूटे गए बैग,पासबुक व आधार कार्ड के बारे पूछा गया। अभियुक्त ने बैग में रखे पासबुक व आधारकार्ड को सुरहा मोड़ देवल पुलिया के पास फेंकने की बात बताते हुए बरामद करवाने की बात कही। पुलिस टीम अभियुक्त को लेकर उसके द्वारा बताए गए स्थान की ओर पहुंची ही थी अभियुक्त ने अचानक उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को एक बारगी धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर करने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया। इससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और उसे पुलिस टीम ने धर दबोचा। उसको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा भेजा गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार /घायल अभियुक्त से एक सरकारी पिस्टल 9 एम एम व दो खोखा कारतूस, लूट का एक लाख 55 हजार रुपया नगद के साथ ही वादी का आधार कार्ड व पासबुक बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जमानियाँ मय टीम, प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम तथा प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट मय टीम व चौकी प्रभारी देवल शिवपूजन बिंद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *