October 23, 2024
5

ललितपुर: श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में छात्राओं के लिया एक गुड टच एंड बैड टच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति फेज -५ थीम के अन्तर्गत पर आयोजित इस गतिविधि में वक्ताओं ने आपने विचारों को रखा।
नारी शक्ति के तहत हाल ही में गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ जे . एस . तोमर ने इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को यौन शोषण से बचाना और उन्हें सही जानकारी देना है। महाविद्यालय मे छात्राओं को सिखाया जा रहा है कि उनके शरीर के प्राइवेट हिस्सों को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा छूना गलत है और इसे तुरंत माता-पिता या विश्वसनीय व्यक्ति को बताना चाहिए।
गुड टच से छात्राओं को यह समझाने के लिए बताया जाता है कि जब कोई व्यक्ति प्यार या देखभाल से छूता है, जैसे माता-पिता का गले लगाना, तो वह सही होता है। वहीं, बैड टच वह होता है जो छात्राओं को असहज महसूस कराए, खासकर जब यह शरीर के निजी हिस्सों को लेकर हो।
इस संदर्भ में माता-पिता को छात्राओं से खुलकर बात करने की सलाह दी जाती है और छात्राओं को अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया जाता है
इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय की छात्राओं नेहा ,अंजली ,अनामिका ,पूजा ,दीपिका ,पूजा पटेल ,अर्चना ,नीलम ,छाया आदि सामिल हुई ।
कार्यक्रम के तहत प्रो संस्कृति सोनी एवं प्रो सुविज्ञ जैन ने छत्राओं को गुड टच एवम् बेड टच के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कमलेश चौधरी जी डायरेक्टर प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ में प्राचार्य डॉ0 जे0 एस0 तोमर डॉ0 राकेश कुमार, प्रो आदित्य मिश्रा , प्रो0 बृजेश पटेरिया प्रो0 अभिषेक रावत डॉ रामेंद्र कुमार, सुमन कुमार प्रो0 अनुराग पटेरिया प्रो रोहित रावत , इंजि. विनय गोस्वामी , प्रो प्रदीप कुमार , प्रो आकाश राय प्रो एकता शर्मा, प्रो0 बृजेन्दु दास, प्रो चेलसी जैन , प्रो नीतू शर्मा ,प्रो भावना ,प्रो0 आरजू जैन ,प्रो0 शिवांगी सिंघई ,प्रो0 शुभी जैन, प्रो संस्कृति सोनी प्रो सुविज्ञा जैन, भगवानदास, रंजीत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो . संस्कृति सोनी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *