October 21, 2024
4

सोनभद्र। अधिवक्ता एवं समाजसेवी संयुक्त महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने एक बार पुनः सदर तहसील के पूरब तरफ स्थित कैंटीन से निकलने वाले बदबूदार गंदे पानी को बंद कराने के लिए और उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। श्री मिश्र ने उप जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मांग किया है कि, यदि आप द्वारा जल्द कैंटीन से निकलने वाले गंदे बदबूदार पानी को सड़क पर बहवानें जाने से रोकने पर कठोर कदम नहीं उठाया गया तो अधिवक्ता समाज को कैंटीन बंद करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और आपकी होगी। उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में राकेश शरण मिश्रा ने अवगत कराया है कि- इसके पूर्व भी मेरे द्वारा इस समस्या के संबंध में आपको कई बार अवगत कराया गया है, परंतु बहुत ही दुख की बात है कि आप द्वारा अभी तक इस पर सार्थक और प्रभावी कदम नहीं उठाया जा सका। कैंटीन के सामने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में अधिवक्ताओं और वादकारियो का गुजरना होता है और सड़क पर बहते गंदे पानी के ऊपर से जब गाड़ियां गुजरती हैं तो गंदे पानी के छींटे से अधिवक्ताओं और वादकारियो के कपड़े खराब हो जाते हैं जो बहुत ही कष्टकारी होता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि, आप जल्द से जल्द इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए वरना अधिवक्ताओं को कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *