बड़हलगंज, गोरखपुर। गोरखपुर क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी समूह हरिप्रसाद गोपी कृष्ण सराफ प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक कार्यो के लिये समर्पित ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा मुक्तिपथ पर निशुल्क आर ओ व चिल्ड वाटर प्लांट का शुभारम्भ किया गया।
गुरुवार को ऐश्प्रा समूह के कर्मचारियों की उपस्थिति में विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने चेयरमैन प्रतिनिधि व मुक्तिपथ के व्यवस्थापक कोषाध्यक्ष महेश उमर की मौजूदगी में वाटर प्लांट का शुभारम्भ करते हुये
हरिप्रसाद गोपी कृष्ण सराफ प्राइवेट लिमिटेड व ऐश्प्रा फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि व्यवसाय के साथ ही हजारों लोगों को रोजगार देने और अन्य सामाजिक गतिविधियों में समूह का योगदान अनुकरणीय है। समूह द्वारा प्यासों की सेवा के लिये कई स्थानों पर प्याऊ/वाटर एटीएम की व्यवस्था कराया जाना सराहनीय है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्र, अष्टभुजा सिंह, सभासद राजीव मिश्रा, दीपक शर्मा, राकेश राय, ऋषि चंद, लक्ष्मण निषाद, सूरज सोनकर, पवन यादव, शिवा जी सिंह, धर्मराज निषाद, प्रशान्त शाही सन्तोष जायसवाल, बिपिन तिवारी, अमरनाथ उमर, बबलू दूबे, कन्हैया मोदनवाल, सत्यप्रकाश पासवान, सूरज पाल, एस्प्रा समूह के तुमुल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।