भदोही। भदोही के इंडिया कार्पेट एक्सपो का मंगलवार को उद्घाटन हो गया। गुरुवार को फेयर का तीसरा दिन रहा। तीसरे दिन भी काफी संख्या में विदेशी आयातकों ने स्टालों पर जाकर कालीनों की इंक्वायरी की।
अमान रग्स के पार्टनर अहसन कमाल उर्फ राजू डायर ने बताता कि कुल मिलाकर मेला ठीक-ठाक चला। पहले दिन काफी आयातक आए हुए थे। तीसरे दिन भी अच्छी खासी तादाद में कस्टमर्स के प्रतिनिधि आए हुए हैं। मेले में स्टाल लगाने वाले निर्यातक काफी संतुष्ट दिख रहे हैं। उन्हे यह उम्मीद है कि इस बार का मेला कालीन उद्योग को नया आयाम देगा। उन्होंने बताया कि हमारे स्टाल पर भी बहुत से कस्टमर पहुंचे। फेयर के लिए बनाए गए कालीनों के सैंपल को उन्होंने देखा और तारीफ भी की। कुछ आयातक तो बनाए गए कालीनों के सैंपल भी लिए। श्री डायर ने कहा कि जिस तरह से फेयर में पहले, दूसरे और तीसरे दिन आयातक शामिल हुए हैं। उम्मीद किया जा रहा है कि बचे एक दिन में और भी विदेशी आयातक व उनके प्रतिनिधि मेले में प्रतिभाग करेंगे। सभी निर्यातकों को यह उम्मीद है कि भदोही का यह फेयर काफी कामयाब होगा। उन्होंने कहा भदोही में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला उद्योग के लिए संजीवनी साबित हो रहा है।