सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) /तहसीलदार उतरौला की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा ग्राम सभा नेवादा में कुर्की की कार्यवाही की गई। ग्राम सभा नेवादा के कफील अहमद पुत्र अब्दुल अहमद ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सादुल्लाह नगर से दिनांक 22/10/2011 को केसीसी हेतु दो लाख रुपए का ऋण लिया था। ऋण राशि जमा नहीं करने के कारण आज की तिथि में इनका बकाया 405507 रुपए हो था।ऋण राशि की वसूली हेतु बैंक द्वारा पूरा प्रयास करने के बाद भी बकायेदार ने अपने बकाया धनराशि को जमा नहीं किया जिसके कारण आज इनकी संपूर्ण भूमि जो बैंक के पक्ष में बंधक है को कर्क कर लिया गया है। कुर्की टीम की अध्यक्षता तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति, संग्रह अमीन अमरेश वर्मा,प्रमोद श्रीवास्तव,रविन्द्र कुमार त्रिपाठी लेखपाल देवी बख्श सिंह,सुनील कुमार प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सादुल्लाह के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक देव व्रत गुप्ता शाखा माधव घाट के शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान ,इंडियन बैंक शाखा सादुल्लाह नगर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विनोद कुमार के साथ साथ थाना सादुल्लाह नगर के पुलिस अधिकारी भी शामिल थे ।
इंडियन बैंक शाखा सादुल्लाह नगर के बकाएदार गंगाराम पुत्र नगेसर वर्तमान समय मे 935461 के बकाएदार की भूमि को भी कुर्क कर लिया गया है।
सादुल्लाह नगर क्षेत्र में बैंक एवं तहसील की संयुक्त टीम द्वारा कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही को विगत कुछ माह से प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।