October 18, 2024
6

ललितपुर- एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल ललितपुर में 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक कमलेश चौधरी रहे
विद्यालय आगमन पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात निदेशक कमलेश चौधरी ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का स्थल पर मां सरस्वती महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करने उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया
निदेशक प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बापू ने हमें आजादी दिलाई थी उनके उपदेशों उनके विचारों पर हम सभी को चलना है एवं लाल बहादुर शास्त्री ने हमें खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाया भारत आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मना रहा है
प्रधानाचार्य आर के सिन्हा ने कहा कि आज दो महापुरुषों के जन्मदिन के रूप में 2 अक्टूबर को संपूर्ण भारतवर्ष बड़े ही धूमधाम से जयंती मना रहा है जय जवान जय किसान का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने देकर हम सभी को हरित क्रांति के रूप में आत्मनिर्भर बनाया
आज एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन को छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया देश भक्ति के गाने एवम् नृत्य आदि प्रस्तुतियां प्रस्तुत की सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी प्रस्तुतियां देखकर सभी का मन मोह लिया किसी ने बापू का रूप धारण किया हुआ था तो किसी ने हरित क्रांति की उपलब्धियां बताएं
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रबंधक विकास चौधरी गौरव चौधरी उप मंत्री एवं समस्त विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य आर के सिन्हा, उप प्रधानाचार्य समीर सर आशीष मिश्रा आदि एवम् समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *