September 22, 2024

महराजगंज तराई (बलरामपुर) कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या मामले में सीएचसी तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। डॉक्टर बालमुकुंद मौर्य एनम सुनीता स्टाप नर्स रीना वर्मा, शकील, सहित सभी कर्मचारियों ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर स्वास्थ्य सेवा जारी रख संकेतात्मक विरोध जताते हुए उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांंग की है। यदि ऐसा न हुआ तो फिर सभी डॉक्टर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कार्य बहिष्कार के लिए भी मजबूर हो जाएंगे।कोलकाता में बीती 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। इसके विरोध में जगह-जगह डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। अस्पताल में सभी डॉक्टरों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखा मगर संकेतात्मक विरोध से साफ कर दिया कि यदि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हुई हत्या के मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो फिर उच्च निर्देश पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।डॉक्टरो की प्रमुख मांग है कि उक्त मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो साथ ही अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मृतिका के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मामले में जल्द से जल्द न्याय प्रक्रिया पूरी हो साथ ही डॉक्टर सरकार से सेंट्रल हेल्थ केयर प्रोटेक्शन एक्ट की भी मांग कर रहे हैं। कोलकाता के अस्पताल में हुई भयावय घटना पर डॉक्टरों की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली है। डॉक्टरों ने इस दौरान विरोध जताते हुए साफ कर दिया उनकी मांगे पूरी न होने पर वह सड़क पर भी उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *