September 20, 2024

गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक अन्तर्गत मरदानपुर ग्राउंड से शादियाबाद चौक स्थित अमर शहीद जगपत राम के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।। स्वतंत्रता दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर युवाओं ने किया शहीदों को नमन। शहीद वीर अब्दुल हमीद ,शहीद अर्जुन राजभर के नाम जय घोष में गुरुवार की सुबह को धूमधाम के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया. इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी और स्थानीय लोग सहित करीब हजार लोग शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा मरदानपुर ग्राउंड से प्रारंभ होकर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर शादियाबाद चौक पर यात्रा का समापन किया. यात्रा के साथ ही ढोल नगाङे, डिजे पर युवा थिरकते हुए चलते रहे। इस यात्रा में तिरंगा हाथ में लिए युवाओं का जोश एक लंबी कतार में दिखा और सेना की वर्दी में यात्रा में युवा जोश भी दिखा. आजादी के महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व पर अनेकों जगह तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया । और भारत माता का जयघोष करते हुए अमर शहीद जगपत राम व शहीद अर्जुन राजभर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया
इस तिरंगा यात्रा के संयोजक मरदानपुर ग्राउंड के कोच रजनीश यादव (गुरू) ने कहा कि हमारा देश आजादी का 78 वां आजादी महोत्सव मना रहा है, तमाम स्थानीय लोग यात्रा मे शामिल हुए है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लगभग हजार लोग शामिल हुए. यात्रा का उद्देश्य लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत कराना है. तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले पीयूष विक्रम यादव ने कहा कि हम आजादी का 78 वां आजादी महोत्सव मना रहे हैं उसी के तहत आज की रैली निकाली गई है और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान होने वाले सभी अमर वीर जवानों को इस रैली के माध्यम से हम वीर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस मौके कोमल यादव बुच्ची यादव सुनील यादव सोनू यादव अनिल यादव प्रेम यादव प्रधान राजेश यादव सतीश कुशवाहा सद्दाम गुरू गोलू गोंड सादात ग्राउंड के कोच अम्बिका गुरू सहारा एकेडमी के संचालक अखिलेश यादव सरोज सिपाही अमित नीरज सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *