September 18, 2024

शिवपुर/बहराइच l ग्राम पंचायत इटहा में स्थित आयुष्यमान अरोग्य मन्दिर को नशेड़ियों ने, नशा और जुआ का अड्डा बना रखा है। बता दें की जब मौके पर जाकर देखा गया तो आंखें फटी की फटी रह गई, उपस्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक कमरों के ताले वा कुंड्डी टूटी हुई मिली, और कमरों के अन्दर चारो तरफ़ सिगरेट, माचिस की तीलियां, मधुमक्खी के छत्ते लगे हुए मिले, वहीं लेबर रूम में, उपचार की जाने वाली सामग्रियों पर, धूल और मिट्टी के शिवा कुछ नज़र नहीं आ रहा। और केंद्र के भवन की स्थिती काफी जर्जर नज़र आ रही है, ऐसा प्रतीत होता है मानो इस अरोग्य मन्दिर में ना ही कभी साफ सफाई की जाती है और ना ही इन सामग्रियों को कभी इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण चारो तरफ बस धूल मिट्टी ही नज़र आ रही है।
केन्द्र के पास कुछ ग्रामीण मौजूद थे, उनसे बात करने पर ज्ञात हुआ की, सीएचओ मैडम सप्ताह में एक दो ही दिन केन्द्र में उपस्थित रहती हैं, जब ग्रामीण केन्द्र पर जाते हैं, तब ताला लगा हुआ मिलता है, यानी की सिर्फ दो घण्टे के लिए हाजरी भरने आती हैं और वापस लौट जाती हैं। वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सीएचओ, मेर्ली, का कहना है की केन्द्र में मेरी उपस्थिति प्रतिदिन रहती है, अगर जर्जर केन्द्र की बात की जाय तो, इसके जिम्मेदार हम नहीं, इसके जिम्मेदार ग्रामीण खुद हैं, ग्रामीण रात में दीवार फांद कर आते हैं, यहीं पे जुआ खेलते हैं और नशा करते हैं l इस संबंध में मैंने शिकायत भी किया है, परन्तु संबंधित अधिकारी कहते हैं पुलिस में शिकायत करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *