October 18, 2024
8

गाजीपुर: कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी के प्रबुद्ध लोगों ने रौजा स्थित एक निजी आवास पर एक बैठक कर लखनऊ स्थित डालीगंज में महात्मा गौतम बुद्ध के नाम पर 1977 में बने पार्क का नाम बदलकर हैप्पीनेस करने पर कड़ी आपत्ति जताई समाज के लोगों ने कहा कि वर्तमान सरकार गिन गिन कर समाज के महानायकों के इतिहास को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रही है यदि हैप्पीनेस पार्क का नाम बदलकर पुनः महात्मा गौतम बुद्ध के नाम पर पार्क नहीं किया गया तो समाज के लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
कुशवाहा समाज के नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी के इतिहास पर योगी सरकार बुलडोजर चला रही है हमारा समाज सरकार के आंखों में किरकिरी बना हुआ है जबकी समाज के माध्यम से ही 2017 में भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हुई थी लखनऊ के डाली बाग स्थित गौतम बुद्ध पार्क को निजी हाथ में देने के लिए यह कुकृत्य किया गया है परंतु समाज के लोग इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सभी जल्द ही इसके लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने के लिए रणनीति तैयार होगी
कर्मचारी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि योगी सरकार को सबक सिखाने के लिए समाज को एक होकर इस लड़ाई को लड़ने की आवश्यकता है
बसपा के पूर्व जिला महासचिव अखिलेश्वर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा को तथागत भगवान गौतम बुद्ध के महान उपदेशों से डर लगता है कि यदि समाज में उपदेश तेजी से फैल गया भाजपा बैक फुट पर हो जाएगी
इसलिए ऐसे कार्यों को अंजाम देने पर तुली हुई है
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा तथा संचालन समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद कुशवाहा ने किया इनके अलावा राहुल कुशवाहा रामबचन कुशवाहा संतोष कुशवाहा पारस कुशवाहा गोपाल कुशवाहा धनंजय कुशवाहा विरंजन कुशवाहा अशोक कुशवाहा सहित तम एम समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *