अयोध्या/ मुख्यमंत्री कमाण्ड सेंटर द्वारा सीएम डेश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की माह जून 2024 की जारी रैकिंग के आधार पर राजस्व विभाग एवं निर्माण कार्य सम्बंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के प्रधानमंत्री कुसुम योजना में प्रगति खराब होने पर लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर रैकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत पाया कि 13 कार्य प्रारम्भ हो चुके है। जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी परपज हाल का निर्माण करायें। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुये एम्बुलेंस 102, एम्बुलेंस 108, सिटी स्कैन सुविधा आदि बिन्दुओं पर, पंचायती राज विभाग के 15 वित्तीय आयोग ग्राम पंचायत, 5वाॅ स्टेट फाइनेंस कमीशन जीपी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व नगरीय पर, बेसिक शिक्षा विभाग के आपरेशन कायाकल्प में निपुण असेसमेंट टेस्ट, प्रधानमंत्री पोषण स्कूल निरीक्षण, मिड डे मिल योजना पर समीक्षा की गयी। पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुये पोल्ट्री फार्म, निराश्रित गौवंशों का संरक्षण, पशु टीकाकरण आदि बिन्दुओं पर, जिला कार्यक्रम कार्यालय की समीक्षा करते हुये आईसीडीएस पोषण अभियान, प्रोवेशन कार्यालय की समीक्षा करते हुये विधवा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर समीक्षा की गयी। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा 80, 116, 67, 24, 98 आदि राजस्व के बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निर्धारित समय अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वसूली को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के लिए कहा और आय, जाति आदि प्रमाण पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य संस्था को निर्देश दिए की प्रगति को पोर्टल पर समय से फीड करें तथा निर्माण कार्यों के लिए आवंटित धनराशि के अनुरूप कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिया कि फील्ड में जाकर अद्यतन स्थिति का निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा अपने कार्य को गंभीरता से करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए और जिसके द्वारा कार्य में शिथिलता पायी जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की टूटी हुई सड़कों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।