जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कायाकल्प एवं निपुण शिक्षा,नामांकन एवं बच्चों की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के उद्देश्य से समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए जितना प्रयास हो सके हर संभव करें, उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सीखने एवं जानने की जिज्ञासा अत्यधिक होती है। इसलिए बच्चों के भविष्य को बेहतर करने में भरपूर सहयोग करें। बच्चों के नामांकन में वृद्धि करने के भी निर्देश समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए।
इसके अलावा विद्यालयों के भवनों एवं बाउंड्रीवाल तथा शौचालय के मरम्मत आदि की समस्याओं को संबंधित के द्वारा तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र के विद्यालयों में भी साफ-सफाई एवं दवावों का छिड़काव नियमित कराते रहें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी से संबंधित विद्यालयों की समस्याओं की जानकारी ली गई, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर मण्डाव ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति की एक बड़ी समस्या है, जिसे दूर करने हेतु अध्यापकों को निर्देशित किया गया है।इसके अलावा अध्यापकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम बनाकर विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिए नियमित भ्रमण करते रहें। वही कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में निर्माण कार्य हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि डीपीआर बनाकर समय से कार्य पूर्ण कराये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव तथा लेखपालों से समन्वय स्थापित कर बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की रणनीति तैयार करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में संवाद, खेल प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत जैसे कार्यक्रम नियमित कराते रहने के निर्देश दिए।इसके अलावा ग्राम सभा स्तर पर खुली बैठक कराएं जिसमें ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंदकुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुशील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।