महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजगंज तराई में विगत चार वर्षों से सफाई कर्मचारी के न आने से नालिया चौक हो गई है। दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके बीच से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। ललिया रोड से गुडविल पब्लिक स्कूल तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर बीच में ही नाली का दूषित पानी बह रहा है। दूषित पानी से होकर बच्चे स्कूल में जाते है। सफाई कर्मचारी की लापरवाही से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। बाजार निवासी डॉ0डी0 पी0 सिंह,जुनेद, विकास, रिजवान, मिश्री लाल तनवीर जहाँ, आदि सफाई कराये जाने की मांग पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से की है। खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने बताया की सफाई कर्मी को भेज कर साफ सफाई कराई जाएगी।