October 29, 2024
13

दर्शन जैन राहुल बुक हाउस ने किया अपने जन्मदिवस पर किया अग्रवाल परिवार की महिला सदस्य मोनिका अग्रवाल को तीसरी बार रक्तदान।
जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) जिले में हो रही है वरदान सिद्ध जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पड़ती है। दुर्घटना, रक्‍तस्‍त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्‍यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्‍यकता पडती है। थेलेसिमिया, ल्‍यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीड़ित व्‍यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्‍त की आवश्‍यकता रहती है अन्‍यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है। इस जीवनदायी रक्‍त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है रक्‍तदान। स्‍वस्‍थ लोगों द्वारा किये गये रक्‍तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिये किया जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्‍नत सर्जरी के बढ़ते मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्‍या में बढ़ती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है। लेकिन रक्‍तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है। लोगों की यह धारणा है कि रक्‍तदान से कमजोरी आती है पूरी तरह बेबूनियाद है। आजकल चिकित्‍सा क्षेत्र में कॅम्‍पोनेन्‍ट थैरेपी विकसित हो रही है, इसके अन्‍तर्गत रक्‍त की इकाई से रक्‍त के विभिन्‍न घटकों को पृथक कर जिस रोगी को जिस रक्‍त की आवश्‍यकता है दिया जा सकता है इस प्रकार रक्‍त की एक इकाई कई मरीजों के उपयोग में आ सकती है। इसी क्रम में जय अम्बे रक्तदान समिति द्वारा अग्रवाल परिवार की महिला सदस्य मोनिका अग्रवाल को ब्लड उपलब्ध कराया गया। समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को फोन के माध्यम से आशीष अग्रवाल ने बताया की हमारे परिवार की महिला सदस्य को ओ पोजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता है। हमने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन हमारा ब्लड ग्रुप हमारे मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला। तो समिति द्वारा दर्शन जैन से सिर्फ एक ही बार सम्पर्क और उन्होंने तुरंत रात्रि 9:30: बजे ब्लड बैंक पहुंचकर तीसरी बार अपना बहुमूल्य ओ पॉजिटिव रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की और‌ कहा की रक्तदान वह दान है जिसका कोई मोल नहीं है क्योंकि हमारे द्वारा रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। अग्रवाल परिवार के सभी सदस्यों ने दर्शन जैन का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और कहा की विपरीत परिस्थिति में आपने रात्रि में ब्लड बैंक पहुंच कर हमारे मरीज को रक्तदान किया जिसके हम सदा आपके आभारी रहेंगे। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) बलराम राज, शोभित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, प्रेम नारायण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *