भदोही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को ज्ञानपुर क्षेत्र के गिरधरपुर में स्थित हिम सूर्या कांवेंट स्कूल पर छापेमारी की। छापेमारी में उक्त विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होना पाया गया। जिस पर उन्होंने सभी बच्चों को नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में भेज दिया। वहीं प्रबंधक को बिना मान्यता के विद्यालय संचालित करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
बीएसए को सूचना मिली कि ज्ञानपुर विकास खंड के गिरधरपुर गांव में स्थित हिम सूर्या कांवेंट स्कूल बगैर मान्यता के ही संचालित किए जा रहे हैं। जिसको संज्ञान में लेते हुए बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस छापेमारी से विद्यालय में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वह विद्यालय बिना मान्यता के ही संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्कूल में उपस्थित समस्त बच्चों को पठन-पाठन के लिए तत्काल नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में भेजा। इसके साथ ही बीएसए द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रबंधक को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि वें बिना मान्यता के स्कूल का संचालन नहीं करेंगे। अगर बगैर मान्यता के विद्यालय का संचालन होना पाया गया तो
उस स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।