November 24, 2024
oplus_0

oplus_0

भदोही। कोतवाली परिसर में बुधवार की शाम मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मौजूद लोगों से पर्व मनाने में आने वाली समस्याएं पूछी गई। साथ ही पर्व से पूर्व उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया गया। उपजिलाधिकारी भानसिंह ने सभी से आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर पर्व मनाने की अपील की गई।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भानसिंह ने कहा कि मोहर्रम के पर्व को शांति ढंग से शासन के गाइडलाइन के अनुसार मनाएं। मोहर्रम व अखाड़ा के जुलूस में अस्त्र शास्त्र का प्रयोग न करें और न ही लेकर जाए। क्योंकि जुलूस में अस्त्र शास्त्र को लेकर जाना प्रतिबंधित है। डीजे पर भी प्रतिबंध है। ऐसे में वाद्ययंत्र का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दिन सायं के तीन बजे तक सभी ताजियादार अपने अपने मोहल्लों से जुलूस लेकर कल्लन शाह तकिया पहुंच जाए। ताकि वहां से सभी ताजिया समय से रवाना हो जाए। एसडीएम ने कहा कि तीन बजे के बाद आने वाली ताजिया को आगे जगह नहीं दी जाएगी। वह जहां पर पहुंचेंगे वहीं पर अपना नंबर समझकर ताजिया को आगे बढ़ाएंगे। वहीं ताजिया की ऊंचाई 10 फीट के अंदर रखने की सलाह दी गई।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने कहा कि मोहर्रम व अखाड़ा के जुलूस में अगर अस्त्र शास्त्र पाया गया तो संबंधित अखाडेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि अस्त्र शास्त्र को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में अखाडेदारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह जुलूस में अस्त्र शास्त्र लाने के लिए लोगों को रोकें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दिन भारी मात्रा में नगर में पुलिस के जवानों की तैनाती रहेंगी। वह जुलूस पर अपनी नजर रखें रहेंगे। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी धर्मराज सिंह, जेई जल रवि विश्वकर्मा, सफाई इंसपरक्टर मिथलेश कुमार, जेई विधुत ज्योति प्रकाश, सभासद गुलाम हुसैन संजरी, हसीब खां, अनस अंसारी, सुफियान अंसारी, अलाउद्दीन खां, सेराज अंसारी, अमित कुमार, रामबहादुर बिंद, अखिलेश कनौजिया, अशरफ अली, प्रदीप यादव, इसरार अंसारी, अख्तर खां, जमील अंसारी नेता, शमशाद उर्फ चंदू सिद्दीकी, खलीफा मो.फरीद, बेचन खलीफा, खलीफा नसरुल्लाह, पन्ना लाल यादव, राजीव चौरसिया, पियाजु यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
जमुंद की ताजिया बैठेगी उसी विवादित चौक पर
उपजिलाधिकारी भानसिंह व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान के सामने नगर के जमुंद मोहल्ले के ताजिया चौक का मामला सामने आया। जहां पर एक व्यक्ति द्वारा स्थगन आदेश का हवाला देते हुए ताजिया को चौंक पर न बैठाएं जाने की जींद पर अड़ा था। जिस पर एसडीएम व सीओ ने कहा कि ताजिया परंपरागत तरीके से उसी स्थान पर रखी जाएगी। स्थगन आदेश विपक्षी के लिए दिया गया है कि यथा स्थिति कायम रहें न की ताजिया रखने के लिए मना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *