November 1, 2024
Photo - 2

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र के प्रारंभ के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का टीका, माल्यार्पण व बैच अलंकरण कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वसमाज के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में हर एक विद्यालय तक अपनी पहुंच बनाई। जनपद में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा, इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर शत प्रतिशत नामांकन कराया जाए, पढ़ाई का चक्र टूटने न पाए और कोई भी बच्चा शिक्षा से छूटने न पाए, हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए, हम इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें यह देश की सबसे बड़ी सेवा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, पाठ्य पुस्तक व स्कूल बैग आदि के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि माता-पिता, अभिभावकों के खाते में भेजी गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप उस पवित्र कार्य से जुड़े हैं आपका आचरण एक शासकीय अधिकारी की तरह नहीं बल्कि समाज के एक मार्गदर्शक के रूप में एक शिक्षक के रूप में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं के अंदर कठिन से कठिन चुनौतियों से जूझने का जज्बा हो, इसके लिए हम अपने आप को तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के चेहरे पर जो उमंग और उत्साह आज दिखाई दे रहा है वह साल भर बना रहे, शिक्षा एक ऐसा साधन है जो जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होगा, मस्तिक की ताकत के साथ अगर कलम की ताकत भी जुड़ जाए तो आप जीवन में जो चाहेंगे वह हासिल कर लेंगे, बच्चे जिस क्षेत्र में भी जाना चाहते हैं, अध्यापक सीढ़ी बनाकर मंजिल तक पहुंचाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी उच्च पद पर पहुंचने के लिए शिक्षा जरूरी है इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें। उत्तर प्रदेश सरकार मिड-डे मील के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पोष्टिक आहार दिया जा रहा है, जिससे बच्चे स्वस्थ रहें। उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी आदि सहित संबंधित अधिकारी व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *