बहराइच l बहराइच के सरस्वती नगर की ये खास तस्वीर है जहां जल भराव की समस्या पहली ही बारिश में देखने को मिल गया। सरस्वती नगर में बरसात के दौरान गन्दे पानी से हर मोहल्ले मे जल भराव की स्थित पैदा हो जाती है। बताते चले जल भराव के कारण तरह तरह के संक्रामक रोग आदि अपना पांव भी पसार लेते है जिसको लेकर नगर पालिका की आंखे बंद पड़ी है। बताते चलें कि नगर पालिका कार्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बंजारी मोड़ पर आए दिन जल भराव की समस्या से लोगो को झेलना पड़ता है।
बरसात शुरू ही हुई है कि छोटी गंगा के आसार में मोहल्ला वासी बैठे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि छोटी गंगा के दर्शन लोगो को होंगे या निजात मिलेगी इस जल भराव की समस्या से।