October 22, 2024
22

भदोही। साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की नेतृत्व में रविवार को सुबह के समय गोपीगंज के बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एसएस यादव और समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
इस अवसर पर साइकिल यात्रा फूलबाग, सोनखरी, घुरीपुर, थानीपुर, इब्राहीमपुर, सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर होते हुए केशवपुर व सरपतहां में स्थित डीएम आवास पहुंची। जिसमें जिलाधिकारी विशाल सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने साइकिल चालकों का स्वागत करते हुए कहा कि भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है। डीएम ने कहा इससे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी जुड़े हुए है। यह न सिर्फ स्वास्थ्य जागरूकता है बल्कि पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहा है। डीएम ने कहा कि सुबह उठना, योग, व्यायाम करना, साइकिलिंग करना बहुत जरुरी है। हर प्रकार से यह युक्तियुक्त कार्य और सामाजिक कार्य है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एसएस यादव ने कहा कि साइकिलिंग से पूरे अंग का व्यायाम होता है। छोटी दूरी के कार्य साइकिल से करें। इससे हमारे शरीर का व्यायाम भी होगा और हम स्वस्थ रहेंगे। साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए डीएम साइकिल यात्रा के दौरान केशवपुर सरपतहां, लखनो, ज्ञानपुर देहात व दुर्गागंज त्रिमुहानी तथ का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इसका समापन किया गया।
इस मौके पर आदित्य सिंह, मुश्ताक अंसारी, विशाल यादव, अजय बिंद, अमन गुप्ता, राजीव जायसवाल, प्रवीण सिंह टंडन, अबरार हाश्मी, अनिल बिंद,‌ महमूद आलम, मंजूर आलम, आज़म अंसारी, डॉ.अशरफ अली, शिवम उपाध्याय, प्रमोद मौर्य, अतुल कुमार, रमाशंकर मौर्य, फिरोज अंसारी, शिवांश जायसवाल, कमलेश कश्यप, मैनू अली, अकरम अली, जोहा अली, अबू हुरैरा अंसारी, संजय उपाध्याय, अब्दुल कादिर, जीत सिंह व लक्ष्य सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *