November 26, 2024
11

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विधानसभा के बिजौली गांव का ताल क्षेत्र मुलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है। जबकि मात्र 500 से 800 मीटर पर नगरपालिका राबर्ट्सगंज का बॉर्डर भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, बच्चों का स्कूल खुलने वाला है और बरसात का भी मौसम आ गया है। अभी बरसात में हम लोग को रोजाना चलने, आने-जाने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन किसी का भी इस विषय पर ध्यान नहीं है। ना तो स्थानिय प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहे हैं। इस विषय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे आशु ने कहा कि, केवल खोखले वादों पर चल रही सरकार लोगों को केवल जुमले दे रही है। जहां पर सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त की बात लगातार हो रही है, वहीं जिले के एक मात्र नगर पालिका से सटे गांव में भी लोगों के आवागमन की व्यवस्था नहीं है। बरसात में आलम यह हो जाता है कि, लोग 500-600 मी0 साइकिल कंधे पर रख सड़क तक जाते हैं, बच्चों को स्कूल छोड़ने में दिक्कत होती है, कोई बीमार पड़ जाता है तो एंबुलेंस सड़क पर रह जाती है। लोग यहां से मरीज को खटिया पर लिटा के कंधे पर लेकर जाते हैं। स्थानीय निवासी मोनी मौर्य ने कहा कि, अभी बच्चों का स्कूल खुलने वाला है बरसात में बच्चों को स्कूल ले जाने में ले आने में तमाम परेशानियां होती हैं। इतना कीचड़ हो जाता है कि, बच्चे चल नही पाते हैं। गिर जाते हैं, कपड़ा खराब हो जाता है , साइकिल कंधे पर लेकर साइकिल वाले जाते हैं। स्थानीय निवासी विद्यावती देवी का कहना है कि, अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो अस्पताल ले जाने में भी तमाम समस्याएं होती हैं। एंबुलेंस यहां से 500 मीटर- 800 मीटर दूर खड़ी रहती है। मरीज को खटिया पर लिटाकर उसको कंधे पर लेकर बहुत परेशानी से जाते हैं। इस पर किसी भी अधिकारी और लोगों का ध्यान नहीं है। हम लोग इस तरह की परेशानियों से लगातार जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासी अमरनाथ जी ने बोला कि, हम लोग पहले भी इसको लेकर स्थानीय जन- प्रतिनिधियों से भी बात कर चुके हैं और अधिकारियों के पास भी बातें पहुंची लेकिन लोग मौन है। इस पर किसी का ध्यान नहीं है। स्थानीय निवासी दिलीप केसरी ने बोला कि- जो लोग रोजगार के लिए जाते हैं, काम के लिए जाते हैं, बाइक वगैरह भी ठीक से नहीं चल पाती। बरसात के दिनों में अक्सर गाड़ियां गिर जाती हैं और चोट लगती है। ये परेशानी का सबब बना हुआ है। इस अवसर पर श्रीकांत मिश्रा, युवा नेता अंशु मद्धेशिया, मुकेश, गुड्डी देवी, विमला देवी, गुलाब, पूजा देवी, सुधा देवी, शांति देवी, बबुन्दर, संगीता देवी, खुशी ,सुरेंद्र कुमार ,सोनू, राजकुमार, गिरजा शंकर, विमल कुमार ,विनीत कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *