October 22, 2024
6

गोंडा। बुधवार को एलबीएस चौराहा पर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं के द्वारा नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NTA के डायरेक्टर सुबोध कुमार सिंह का पुतला होगा इस अवसर पर छत्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने बताया कि दिन प्रतिदिन जिस प्रकार से पेपर लीक हो रहा है यह छात्रों कि भविष्य को अंधकार में डाल रहा है और अभी नीट की परीक्षा में जिस प्रकार से गड़बड़ी सामने आई है यह बहुत ही खतरनाक इसमें जितने लोग दोषी हैं सब बे कार्रवाई होनी चाहिए तथा सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में एसआईटी गठित कर इसकी जांच होनी चाहिए वह जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि नता के डायरेक्टर को इस्तीफा देना चाहिए और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि यह आशय का विषय है कि 720 में से 720 नंबर 67 बच्चों को कैसे मिल जाते हैं व नता पहली बार ग्रेस मार्किंग छात्रों को देता है जो अभी तक दिया ही नहीं गया है छात्र नेता अमित तिवारी ने बताया की अगर हमारी मांगे नहीं की मानी गई तो इसके लिए हम हर स्कूल व कैंपस में आंदोलन में प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी क्योंकि नीट परीक्षा के माध्यम से हमें अच्छे डॉक्टर मिलते हैं अगर परीक्षा में गड़बड़ी होगी तो हम भूल जाएंगे हमें अच्छे डॉक्टर मिलने वाले हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय छात्र पंचायत जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, जिला महामंत्री आशुतोष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिला मंत्री प्रदीप यादव, प्रिंस गुप्ता , गुलशन तिवारी ,अवधेश तिवारी, शुभम, सूरज शुक्ला,आलोक पांडे,अमित तिवारी,विकास,सतीश,राज, सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *