October 22, 2024
चित्र संख्या 001

कैसरगंज/बहराइच l थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत कुडोनी, ऐनी, कंडेला, मरोठी , मीरपुर, कुनारी , हिसामपुर , पचंभा बदरोली, बरखुरद्वारापुर कोटवा ,गंज, रेवली, नोगयया पबना सहित दर्जनों ईदगाह के मैदान में लोगों ने ईद उलअजहा की नमाज अदा की , ईद उल अजहा की नमाज के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कैसरगंज राजनाथ सिंह के नेतृत्व में समस्त ईदगाह के स्थानो कैसरगंज पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रति मुस्तैद नजर आई, वही ग्राम पंचायत कुडोनी मे ईदगाह के मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक रविंद्र कुमार चंद्र व कांस्टेबल अक्षितानंद तिवारी मौके पर तैनात रहे l वही ईदगाह के मैदान में सुबह से हजारों की संख्या में लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की नमाज के बाद डॉक्टर हाजी सलीम ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी वरिष्ठ उलमा हाजी अहमद अली ने हजरत इब्राहीम अलैहिसलाम की पैदाइश पर अपने बयान पेश किया l वहीं ईद गाह प्रबंधक कमेटी के सदस्य मास्टर रईस अहमद, डॉक्टरहाजी सलीम हाजी हसीब अहमद पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद शरीफ , युवा समाजसेवी मुहीब अहमद , समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉक्टर गौसुल आजम, पूर्व प्रधान अब्दुल कादिर , आफताब आलम, हाजी खतीब अहमद, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसरगंज के प्रोपराइटर शाहबाज आलम, महताब अहमद अरफात अहमद , समीर अहमद , मोहम्मद आमिर, फ्लेक्स हाउस के प्रोपराइटर आफताब अहमद सहित हजारों की संख्या में लोगों ने ईदगाह के मैदान में नमाज अदा की और अपने मुल्क में अमन चैन के लिए खुदा से दुआएं मांगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *