October 22, 2024
5

ललितपुर- दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शनिसेडो पॉवर प्रशिक्षण का समापन हुआ इस अवसर पर सभी बच्चियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व सेल्फ डिफेंस योग डांस मेंहदी ब्यूटी पार्लर पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया । बालिकाओं के द्वारा एक नाट्य मंचन किया गया जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण था साथ ही सेल्फ डिफेंस और योग पर एक प्रेरक एक्ट प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा । बालिकाओं द्वारा इस शिविर में सेल्फ डिफेंस योग ब्यूटी पार्लर मेंहदी डांस क्राफ्ट पेंटिंग आदि विधाओं को सीखकर उसका प्रस्तुतीकरण दिया गया । सर्वप्रथम सैडो पॉवर ग्रुप की निदेशक प्रीति शुक्ला ने बताया कि इस शिविर से बच्चों का व्यक्तित्व का विकास हुआ आत्मनिर्भर हुए , जो बच्चे सुबह से ही मोबाइल की लत के शिकार थे वो मोबाइल से दूर रहकर विभिन्न एक्टिविटी में व्यस्त रहे शिविर के फलस्वरूप बहुत से सुखद व सकारात्मक परिणाम आये । उन्होंने संस्था के क्रियाकलापों को विस्तार से बताया। सैडो पॉवर ग्रुप के संस्थापक अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि कैसे उन्होंने निर्भया कांड के बाद सैडो पॉवर ग्रुप का गठन किया व परिषदीय विद्यालयों में जा जा कर बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा व सेल्फ डिफेंस व योग का प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया और फिर लोग साथ आते गए कारवाँ बढ़ता गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी ओ सिटी अभय नारायण राय ने भारत माता की जय के नारों के साथ सभी बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया व सैडो पॉवर ग्रुप के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सैडो पॉवर ग्रुप लगातार बालिकाओं की सुरक्षा व उनके विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है । इस पहल में पुलिस प्रशासन का हर समय सहयोग है। उन्होंने बालिकाओं को सायबर क्राइम के बारे में जागरूक किया उंन्होने बताया कि फेसबुक इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आईडी बनाते हैं तो, उस प्रोफाइल पर सबसे पहले प्राइवेसी लगा दें। किसी अनजान शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसको स्वीकार न करें। अनजान से दोस्ती न करें, सोशल मीडिया पर बनाई गई आईडी पर किसी के मांगने पर फोटो शेयर न करें। ब्रह्मकुमारी आश्रम की दीदी बी के माया रानी ने कहा कि सैडो पॉवर ग्रुप बालिकाओं को योग व ध्यान का भी प्रशिक्षण दे रहा है जिससे उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । पत्रकार व समाजसेवी अक्षयकीर्ति सुनील चौबे की धर्मपत्नी श्री मति सीमा चौबे ने कहा कि सैडो पॉवर ग्रुप की निदेशक प्रीति शुक्ला बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही संस्कारवान बनाने का उत्कृष्ट कार्य कर रही है । एडवोकेट संगीता जायसवाल ने सैडो पॉवर ग्रुप के कार्यों की सराहना की , सैंडो पॉवर ग्रुप के संस्थापक योगाचार्य व प्राकृतिक चिकित्सक अनुराग चतुर्वेदी ने सभी को प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व बताया , और कहा कि सैंडो पॉवर ग्रुप ने चिरयौवन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र भी चलाया जा रहा है उंन्होने कहा कि बच्चियों को इसमें निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । सोशल वर्कर खुशबू राजपूत व आकाश लोकवाणी गायिका श्री मति अभिलाषा वर्मा ने कहा कि सैडो पॉवर ग्रुप बाल अधिकारों के क्षेत्र में नरंतर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है । पत्रकार समाजसेवी भरत रावत शत्रुघन शुक्ला कृष्णकांत सोनी ने संस्था के कार्यों की जमकर प्रशंसा की । समापन शिविर का संचालन मुकेश कुमार साहू ऐड ने किया । व सैडो पॉवर ग्रुप द्वारा की जा रही बालिकाओं की सेवा प्रकल्पों को बताया व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई । मीडिया प्रभारी परशुराम साहू ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कहा कि सैडो पॉवर प्रशिक्षण अभियान हर बालिका तक घर घर पहुँचाने के लिए हम संकल्पित है । शिविर में प्रशिक्षण ले चुकी बालिकाओं के अभिवावकों ने कहा कि शिविर से हमारी बच्चियों को बहुत कुछ सीखने को मिला व उनमें संस्कार का निर्माण हुआ हमारी बच्ची पहले जो मोब में बहुत समय खर्च करती थी अब वो मोबाइल से दूर है सुबह जल्दी उठना योग करना आदि अच्छी आदतों का निर्माण हुआ है ।। सैडो पॉवर प्रशिक्षण बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने का अतुलनीय कार्य कर रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी ओ सिटी अभय नारायण रॉय, श्री मति सीमा चौबे पत्नी अक्षयकीर्ति सुनील चौबे बुढ़वार , ब्रह्मकुमारी आश्रम की दीदी बी के माया रानी , एडवोकेट संगीता जायसवाल, आकाश लोकवाणी गायिका श्री मति अभिलाषा वर्मा,सोशल वर्कर खुशबू राजपूत, पाली डिग्री कालेज प्रोफेसर अखिलेश बबेले, करुणाकर शर्मा जी, , रामस्वरूप साहू एडवोकेट, समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार भरत रावत, शत्रुघन शुक्ला ,कृष्ण कांत सोनी,श्याम लाल साहू जी, रामकिशोर विश्वकर्मा, शिक्षक उदयभान, अजित नापित , भूपेंद्र साहू एडवोकेट रूपेंद्र राठौर अक्षय गौतम एडवोकेट मीडिया प्रभारी परशुराम साहु अनिल पवार राजेश साहू जी श्रद्धा संजना दीक्षा गीता भावना पंत , ,नीतू सिंह , सपना परमार, आयुषी, स्वाति रजक, जागृति साहू, नूरी, मुस्कान ,संजना अहिरवार, गीता, मीमांशा, दक्षता कार्तिकेय, चुन्नु, मुन्नू उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *