October 22, 2024
2

स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंडस सोसायटी द्वारा गंगा दशहरा के उपलक्ष्य् में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्ट्रीट स्कूल पर बच्चों के साथ पतंगबाजी की एवं बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य पियूष बंसल जी ने बताया कि जैसे की हम सभी जानते हैं कि गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है। हिंदुओं में इस पर्व का बहुत महत्व है। गंगा दशहरा पतंगबाजी का भी पर्व है। बच्चों से लेकर बड़ों में भी इसे लेकर काफी उत्साह रहता है। पतंगबाजों को इस पर्व का इंतजार पूरे साल रहता है। पर्व से एक माह पूर्व से ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है। छतों पर पतंग उड़ाते युवाओं को देखते हुए सभी का मन पतंग उड़ाने को करने लगता हैं।और बताया की गंगा दशहरा ऐसे वक्‍त में मनाया जाता है कि जब कि गर्मी अपने चरम पर होती है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को ठंडी चीजों का दान आपको विशेष पुण्‍य की प्राप्ति करवाता है। इस अवसर पर सुराही, पंखा, वस्‍त्र, चप्‍पल, छाता, खरबूजा, कच्‍चे आम और पके आम आदि।चीजों का दान करना सबसे उत्‍तम माना जाता है। हमने मानव सेवा को आगे रखते हुए संस्था द्वारा चल रही प्रसादम सेवा के माध्यम से गंगा दशहरा के अवसर पर बच्चों को और खाद्य सामग्री का वितरण किया। वहीं मौजूद संस्था के वशिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि आज बच्चों के साथ पतंग उड़ा कर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ मानो ऐसा लग रहा था की हम बचपन मे वापस आ गये हो। साथ ही साथ इस गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर संस्था के सम्मानित सदस्य अश्वनी मित्तल ने अपनी पत्नी कोमल मित्तल का जन्मदिन भी बच्चों के साथ केक काट कर मनाया साथ ही बच्चों मे खाद्य सामग्री वितरित कर उन्होंने भी बच्चों के साथ पतंगे उड़ाई और बच्चों का हौसला बढ़ाया। साथ ही साथ इस अवसर पर अलग अलग यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप करने आये हुए छात्र-छात्राओं ने भी अपना सहयोग एवं सहभागिता दिखायी। दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल जी ने बड़ी खुशी के साथ बताया कि मुझे गर्व है कि मैं इस परिवार की सदस्य हूं यह परिवार निरंतर सामाजिक रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है, संस्था ने ऐसे कार्य की जिम्मेदारी ली है जो समाज से पिछड़ा हुआ है और उस वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है मैं सभी से आशा करती हूं अपना प्यार और स्नेह इसी तरह से बनाए रखें और हम सभी लोग मिलकर ऐसी विभिन्न सेवाएं आप सभी के सहयोग के साथ देते रहे, आपका सहयोग और साथ ही हमारी ताकत है। कार्यक्रम में अंकिता शर्मा, प्रियांशी, कृपाल, रनंजय, वरुण आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *