बहराइच। राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से राजस्व, पुलिस, वन, वाणिज्यकर, खनन, जिला पंचायत, उद्योग, अग्निशमन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ शनिवार को देर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये कि साप्ताहिक भ्रमण कर हरित अधिकरण के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया, महसी अनिल कुमार सिंह, कैसरगंज रूपेन्द्र कुमार गौड़, जिला अग्निशमन अधिकारी गौड़ विशाल रामानुज, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा सहित जिला पंचायत, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या से वैज्ञानिक सहायक अफजल अबरार, प्रयोगशाला सहायक विनोद वर्मा तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।