October 21, 2024
Photo - 9

रामपुरा। आगामी बकरीद पर्व को शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाया जाने को लेकर थाना रामपुरा में पीस कमेटी/ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
पुलिस अधीक्षक जालौन व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देशानुसार थाना रामपुरा में पीस कमेटी /शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह ने करते हुए उपस्थित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित लोगों व विभिन्न मस्जिदों के इमामों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 17 जून को बकरीद का पर्व शांति, सद्भाव तथा भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं, कुर्बानी के अवशेष सार्वजनिक या खुली जगह में ना फेक कर किसी गहरे गड्ढे में दफन करें ताकि उन्हें कुत्ते, सियार या अन्य हिंसक जानवर कुर्बान किए गए पशु की अस्थि/ मज्जा को उखाड़ कर खाते हुए इधर-उधर ना फेंक सके। इस अवसर पर उपस्थित रामपुरा जामा मस्जिद के शहर कारी गुलाम मुस्तफा नूरी ने बताया कि बकरीद के त्योहार पर 3 दिन कुर्बानी होती है जो इस वर्ष 17 से 19 जून तक होगी। त्यौहार को बेहतर ढंग से मनाने के लिए जुमे के दिन नमाज के लिए आए सभी भाइयों को बताया जाएगा। इस अवसर पर उप निरीक्षक रमाशंकर सिंह, उपनिरीक्षक शिवम सिंह सेंगर। उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री वर्मा, पूर्व नपं अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, क्षेत्रीय समाजसेवी विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, सौरभ सिंह प्रधान जायघा, सुनील निषाद प्रधान हमीरपुरा, इश्तियाक अली हुसेपुरा जागीर, अंकित दीक्षित, अंजनी कुमार सोनी पत्रकार, सौरभ पत्रकार रामपुरा, गिरजाशंकर सभासद, शिवकुमार यादव, भोदल सिंह प्रधान, रविंद्र सिंह प्रधान, अरविंद सिंह प्रधान, सुरेंद्र राठौर प्रधान, सुखराम सिंह, ओमप्रकाश, राजेश कुमार, अल्ताफ खान, राजेंद्र याज्ञिक सभासद, अमीन खां शानू खान योगेश वर्मा (मीडिया) सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग उपस्थित थे। मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि हमारे यहां सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब के पक्षधर हैं। सभी धर्म का समभाव से सम्मान करते हुए त्योहारों को मिलजुल कर शांति व सद्भाव से मनाते हैं यहां कभी भी किसी को नफरत फैलाने का अवसर नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *