बुलंदशहर/बुधवार को अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने ग्राम प्रधान राय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा के साथ विचार पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें गांव के साथ-साथ आसपास के गांव के जागरूक लोगों ने भाग लिया। पर्यावरण गोष्ठी में ग्राम प्रधान राय सिंह, मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव एवं मनोज शर्मा ने लोगों को वर्तमान में पर्यावरण असंतुलन के चलते हाल ही में आई कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का जिक्र करते हुए पेड़ों के अधिक कटान होने, नए पौधे न लगाए जाने, तथा अत्यधिक कोयला, खनिज पदार्थों के चलते खदानों की खुदाई होने सहित सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए ऑक्सीजन की कोरोना काल में आई कमी का जिक्र करते हुए, ग्रामीण आंचल में लगे घरों में समरसेबल, पानी की टंकियां से हो रहे जल के अत्यधिक दोहन का जिक्र करते हुए, दिल्ली राजस्थान आदि में वर्तमान में हो रही पानी की कमी सहित सभी पर सजग व सतर्क रहते हुए पर्यावरण के संतुलन व पर्यावरण के हित में पौधे लगाकर उनका वृक्ष बनने तक रखरखाव करने तथा पानी का उपयोग हेतु ही दोहन करने सहित पर्यावरण के हित में सभी से कार्य करके प्रकृति को स्वच्छ व साफ रखने में सहयोग करने का आह्वान किया। पर्यावरण गोष्ठी में दुष्यंत चौहान, किरणपाल शर्मा, प्रवीण शर्मा, उपदेश शर्मा, नरसिंह कुशवाहा, महावीर सिंह, साहिल राघव, बादल राघव, दुष्यंत राघव, राजेंद्र, पवन, नरेंद्र आदि दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।