बिजनौर। मतगणना के शुरू होने के बाद से ही सभी समर्थक अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशी की परफॉर्मेंस टीवी एवं सोशल मीडिया पर नगीना लोकसभा चुनाव एवं बिजनौर पर नजर गड़ाए हुए थे। सभी अपने अपने प्रत्याशी की जीत की संभावनाओं को लेकर खुशी मना रहे थे।
मतगणना शुरू होते ही सभी अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीतने की दावेदारी पेश करने लगे। बिजनौर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चंदन चौहान तथा सपा के दीपक सैनी में कांटे की टंकार रही। जिसमें चन्दन चौहान ने बाजी मार ली।
नगीना लोकसभा (सुरक्षित) सीट से आसपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर आजाद ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी। भाजपा ने तीन बार के विधायक रहे ओम कुमार को नगीना लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था। सपा से पूर्व में जज रहे मनोज कुमार तथा बसपा ने सुरेन्द्र सिंह मैनवाल को चुनावी मैदान में उतारा था।
नगीना लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई थी। इस सीट को जितने के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो जनसभाएं भी कराई थी । वही सपा के तीन विधायक होने के बावजूद भी नगीना लोकसभा सीट पर कब्जा नहीं कर पाए। जबकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रत्याशी मनोज कुमार के समर्थन में दो बड़ी जनसभाएं भी की थी।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में थे। भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को इंडिया गठबंधन में जगह न मिलने के कारण उन्होंने अपने समर्थकों के बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला किया। और उनका यह आत्मविश्वास कसौटी पर खड़ा उतरा, चंद्रशेखर व उनके समर्थकों की मेहनत रंग लाई आसपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर ने लगभग 1 लाख 50 हजार वोटों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा दिया।
वही बिजनौर लोकसभा से काफी लम्बे संघर्ष के पश्चात एनडीए के रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने लगभग 36 हजार मतों से बिजनौर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली।
उधर राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महामंत्री चौधरी अजयवीर सिंह एड० ने बिजनौर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के मुख्या जयंत चौधरी और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।