November 24, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। नगर के अंबरनीम के मैदान में मंगलवार को सुकालीगंज का मेला लगेगा। वहां पर लगने वाले मीना बाजार में सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। सोमवार को देेर शाम से गाजी मियां के ऐतिहासिक मेले से दुकानदारों का वहां पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसको देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा था। अम्बरनीम वार्ड के सभासद अनस अंसारी खुद व्यवस्था को ठीक कराने में लगे रहे। सभासद अनस अंसारी मेले में साफ-सफाई से लेकर चुने का छिड़काव प्रकाश व्यवस्था कराने में लगे रहे। वहीं उनके द्वारा मेले में आने वाले दूर दराज से दुकानदारों को भी जगह दिया गया। ज्ञात हो कि मर्यादपट्टी में तीन दिन तक गाजी मियां का मेला लगता चला आ रहा है। उसके बाद चौथे दिन अंबरनीम के मैदान और उसके आसपास की सड़कों पर मेला सजता है। इस मेले की खास शोहरत औरतों के श्रृंगार की सभी सामानों की दुकानें सजती है। यहां पर एक जबरदस्त मेला लगता है। जहां पर काफी दूर दराज की औरतों और बच्चियां अपने शौक का सामान खरीदने आती हैं। उस स्थान पर मर्दों के जाना मना होता है। वालेंटियर दिन भर देखभाल करते हैं। अंबरनीम का इलाका सभासद अनस अंसारी का पड़ता है। इसलिए वहां की साफ सफाई खम्बों पर लाइट दिन भर पानी की सप्लाई नगर पालिका परिषद द्वारा की जाती है। सभासद अनस अंसारी मेले में इन सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए सोमवार को सुबह 4 बजे से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को साथ में लेकर हाई मार्क की खराब एल ई डी लाइट को नया लगवाया। वहां पर जमकर साफ सफाई कराई गई। पानी दिन भर आएगा। इस काम में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन नरगिस अतहर के निर्देश पर जेई रवि कुमार विश्वकर्मा व सफाई इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार का काम सराहनीय रहा।
इस मौके पर मुसई ब्रेड वाले, गुलाम मोइनुद्दीन, रईसू खां, कलीम राईन, सलीम राईन, नसीम राईन, फैसल सिद्दीकी, टोनी मंसूरी, जहांगीर मंसूरी, गुलाब राईन, मुनीर मंसूरी, परवेज मंसूरी आदि भी मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए सहयोग में लगें रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *