October 25, 2024
Photo - 2

कोंच। रात में नगर की सड़कों और गलियों को रोशन करने के लिए नगर पालिका द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटें कमाल हैं जो दिन के उजाले में भी रोशनी बिखेर रहीं हैं। जबकि होना तो यह चाहिए कि दिन में इन लाइटों को बंद करने की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बिजली की फालतू खपत या बर्बादी को रोका जा सके। मोहल्ला गांधीनगर के सभासद ने इस ओर प्रशासन का ध्यान खींचा है।
सभासद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने सोमवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि समूचे नगर में करीब 3500 स्ट्रीट लाइट, 500 बड़े बल्ब और 10 हाईमास्ट लाइटें नगर पालिका द्वारा लगवाई गईं हैं जिन्हें दिन के समय बंद करने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही पालिका का कोई अधिकारी अपनी जवाबदेही तय करता दिख रहा है। आलम यह है कि पूरे दिन ये लाइटें जलती रहतीं हैं। जिस किसी दिन किसी बड़े अधिकारी का नगर में आना होता है, उस दिन जरूर ये लाइटें दिन में बंद नजर आतीं हैं। इससे एक बात तो साफ है कि दिन में लाइटें बंद करने की व्यवस्था है लेकिन इन्हें बंद करने की जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाई जा रही है। इस स्थिति में अकारण ही बिजली की फालतू खपत हो रही है जिसे रोका जा सकता है। सभासद ने एसडीएम से दिन के समय ये लाइटें बंद कराये जाने की दिशा में कार्रवाई के लिए पालिका को निर्देशित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *