October 25, 2024
IMG-20240601-WA0090

बलरामपुर/ 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा मिशन लाईफ के तहत सीमा चौकी भैरवा नाका के सीमावर्ती गाँव बरहवा , लम्बीकोहल तथा सीमाचौकी खांगरानाका के सीमावर्ती गाँव बनकटवा/फतवा गाँव में आग लगने से बेघर हुए ग्रामीणों को वस्त्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया।कपड़े का वितरण ऋषिपाल सिंह (कार्यवाहक कमांडेंट ) के दिशा निर्देशन में किया गया। 9वी वाहिनी द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े लगभग 100 परिवारो के बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाओं के बीच कपड़ों का वितरण किया गया ।ग्रामीणों को बताया की गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।हमें नए या पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *