दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर शंकर सिंह गांव के आजादी के बाद पहले और अंतिम लोकसभा के मतदान करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पांच बार प्रधान रह चुके शिवानंद उर्फ लल्लू सिंह ने कहां कि यह मेरा अंतिम मतदान है। 87 वर्ष के उम्र में स्वास्थ्य से पूरी तरह से लुढ़क चुके शिवानंद उर्फ लल्लू सिंह को उनके भतीजे और भांजे ने जिद करने के बाद दुल्लहपुर शंकर सिंह बूथ पर मतदान कराया। इस मौके पर बोलने में असमर्थ रहे शिवानंद लल्लू सिंह ने कहा कि यह मेरा अंतिम मतदान है। इस सिलसिले में बीजेपी के नेता राजेश सोनकर ने बताया कि शिवानंद उर्फ लल्लू सिंह दुल्लहपुर शंकर सिंह गांव के पांच बार प्रधान रहे।इनके पिता के नाम से दुल्लहपुर शंकर सिंह का नाम पड़ा जो आज भी दुल्लहपुर बाजार के नाम से प्रचलित है। स्वास्थ्य से लुढ़क चुके शिवानंद उर्फ लल्लू सिंह का अंतिम मतदान कराया गया।