हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक व इंस्टाग्राम) पर लडकी/महिलाओं के काल्पनिक नामों से आईडी बनाकर भारत के लोगों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन पैसे की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) व एक भारतीय महिला सहित 03 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से 04 मोबाइल फोन, लैपटॉप, फर्जी रसीदें व नगदी बरामद।
अभियुक्तगण भारत में घूमने आने के नाम पर खुद को आना दिखाकर फिर व्हाट्सएप पर कॉल करके स्वंय को दिल्ली हवाई अड्डे फ्लाइट से उतरने पर लाये गये गिफ्ट आई फोन व डॉलर आदि को कस्टम विभाग द्वारा पकडे जाना तथा कस्टम विभाग का अधिकारी बनकर यूएस डॉलर व आई फोन आदि की फीस जमा कराने के नाम पर करते थे ठगी।