जखनिया:गाजीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान समाप्ति के दूसरे दिन मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल से हर चैनलों में जीत हार का आंकड़ा लगाने में जुटे हुए हैं।एक तरफ देखा जाए तो सत्ताधारी को पूर्ण बहुमत का सरकार बनाने एग्जिट पोल दिखा रही है तो वहीं विपक्ष को एग्जिट पोल से बाहर दिखा रही है। लेकिन लोगों में सवाल है कि एक तरफ जहां लोगों में लहर थी कि गठबंधन की सरकार बनाने का लोगों के पास मुद्दे थी बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,महंगाई सहित लोकतंत्र, संविधान बचाने का मुहिम विपक्ष द्वारा जोरो पर चलाई गई थी उसका कहीं ना कहीं मतदाताओं पर तो असर पड़ा है। जिसे एक तरफ गठबंधन सत्ता में आने का वापसी का डंका बजा रही है तो एग्जिट पोल पूरी तरह से बहुमत से बाहर कर रही है। यह पूरी तरह से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सिलसिले में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करना चाहिए जो सत्ताधारी कहेंगे वही कुछ चैनल वाले ऐसे एग्जिट पोल को तोर मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
सीपीएम के जिला सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा पैसे पर खरीदे गए लोग ही एग्जिट पोल बना कर दिखा रहे हैं जबकि देश के अंदर लहर परिवर्तन का था इसका नतीजा 4 तारीख की मतगणना में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश यति ने कहा कि भाजपा की देश के अंदर लहर थी इसलिए सत्ता में फिर वापसी आने की पूरी चांस है एग्जिट पोल सही है हां 10 से 15% एग्जिट पोल गलत भी हो सकती है। जखनिया विधानसभा के चाय पान की दुकानों पर लोगों में एग्जिट पोल को लेकर तरह-तरह के चर्चा व्याप्त है।