हाथरस। सीएम योगी के आदेशों के बाद भी विधुत विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। भीषण गर्मी में विधुत आपूर्ति न मिलने के चलते लोग पानी के लिए भी परेशान हैं। स्थिति यह है कि बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं के साथ साथ भीषण गर्मी मे लोगों को पानी की आपूर्ति देने वाले जलकल विभाग को भी विधुत आपूर्ति देने मे असफल साबित हो रहा है, रविवार को वाटर वर्क्स क्षेत्र स्थित जलकल विभाग को विधुत आपूर्ति देने वाले ट्रांसफार्मर मे फोल्ट हो जाने के चलते क्षेत्रीय लोगों को बून्द बून्द पानी के लिए तरसना पड़ा, जलकल विभाग द्वारा इसकी शिकायत वाटर वर्क्स बिजली घर पर भी की गयी लेकिन तमाम आग्रह करने के बाबजूद भी बिजली घर पर तैनात अधिकारी एसडीओ व जैई न तो संतोष जनक जबाब देते है और न ही फ़ोन उठाते है। अपने फोनों को बिजी मोड़ पर डालकर रखते है। शाम को पानी की सप्लाई देने के समय तक विधुत लाइन ठीक नहीं कराई जा सकी। तेज धूप और 48 डिग्री की तपन झेल रहे लोगों को पीने के पानी के साथ घरेलु कामकाज के लिए भी पानी नहीं मिल पाया। दैनिक जरूरतों के लिए भी लोगों को पानी के टैंकर से गुजारा करना पड़ा। अब देखना होगा कि मानवीय दृष्टिकोणों को ताक पर रखकर बिजली विभाग की हटधर्मिता कब तक लोगों को जल ही जीवन से वंचित रख सकती है।